Mulayam Singh Yadav: कभी विरोधियों को चौंकाया तो कभी Sonia और लेफ्ट को दी चरखा दांव से पटकनी

Mulayam Singh Yadav Story: समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव जब पहलवानी करते थे तो उनका चरखा दांव कभी फेल नहीं हुआ है…..उनके चरखा दांव के दूर दूर तक चर्चा हुआ करते थे….लेकिन जब मुलायम नहीं दांव सियासत में खेला तो राजनीति की कई परिभाषाओं को बदल दिया….मुलायम ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और लेफ्ट जैसी कई पार्टियों और नेताओं को अपने चरखा दांव से पटखनी दी थी…