Abbas Ansari News: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की मौत 28 मार्च को हुई थी। इस बीच अब मुख्तार (mukhtar nsari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (abbs ansari) को सुप्रीम कोर्ट (supreme corut) से बड़ी राहत मिली है। अब्बास अंसारी (abbas ansari) को सुप्रीम कोर्ट (supreme corut) से मुख्तार की कब्र पर फातिहा पढ़ने की इजाजत मिली है।