Mukhtar Ansari News: 28 मार्च की शाम बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। जेल (mukhtar ansari jail) में तबीयत बिगड़ने के बाद गंभीर हालत में अंसारी (mukhtar ansari) को मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 29 मार्च को मेडिकल कॉलेज (medical college banda) में पोस्टमार्टम के बाद शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंपा दिया गया। लेकिन मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की मौत पर अब विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।