Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की मौत के चलते मऊ और गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा (mukhtar ansari security) बढ़ाई गई है. बांदा मेडिकल कॉलेज (banda medical college) के बाहर बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. डीजीपी (up dgp) मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं. वहीं मौत की खबर लगने के बाद गाजीपुर (ghazipur) मे लोग बड़ी संख्या में इक्ट्ठे हुए। देखिये क्या बोले लोग.
