Mukhtar Ansari Family History: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत 28 मार्च हुई थी, लेकिन आज भी उसकी ही हर ओर चर्चा है। इसी बीच गाजीपुर (Ghazipur) के इस अंसारी परिवार (Mukhtar Ansari Family) की कई कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं। इसमें तो एक ये है कि अंसारी परिवार 1526 में वर्तमान अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेरात से भारत आया था। यह परिवार संपन्न जमींदार बनने के लिए भारत में बस गया। उनके करीबी लोगों का दावा है कि 1951 में जमींदारी अधिनियम समाप्त होने के समय उनके पास 21 गांव थे। तो इस वीडियो में आपके लिए कई ऐसी कहानियां हैं…
