Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की मौत पर समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (ram gopal yadav) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सरकार से उनकी मौत की जांच की मांग की है. सुनिए क्या बोले नेता। रामगोपाल यादव (ram gopal yadav) ने कहा कि मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) अपनी हेल्थ को लेकर लिख कर दिया हुआ था, जब लिख कर दिया था तो उसकी जांच होनी चाहिए. आज हमने भी कहा है कि क्या गवर्नमेंट मुख्तार अंसारी (mafia mukhtar ansari) ने जो एप्लीकेशन दी थी उसपर कोई जांच बैठाएगी. मौत हो गई अब तो सारे लोग जानते हैं कि इसके पीछे क्या साजिश है. किसी से छुपा नहीं है सरकार को चाहिए कि जब संदेह व्यक्त किया जा रहा है तो जांच होनी चाहिए. गवर्नमेंट का नैतिक कार्य भी है कि कोई भी व्यक्ति जेल से तारीख पर कचहरी जाता है तो सरकार की जिम्मेदारी है उसकी रक्षा करना.