Bihar Politics: बिहार के पड़ोसी राज्य यूपी में विधान सभा का चुनाव हो रहा है… इन दिनों यहां की राजनीति काफी गरम.. इसके साथ ही अब बिहार की राजनीति भी गरमा गई है… जी हां बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Kumar Sarkar) में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताकर… मौजूदा गठबंधन से बगावती शुर अख्तियार कर लिया है….सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि… इस बात का बहुत ज्यादा मतलब निकालने की जरूरत नहीं है… तेजस्वी यादव से हमारा 2018 से ही अच्छा संबंध रहा है… हमने 2019 में साथ में ही लोकसभा का चुनाव लड़ा…. हमारा संबंध हमेशा से अच्छा रहा है… वे मुझे बड़ा भाई और मैं उन्हें छोटा भाई मानता हूं…..