बांग्लादेश में हिंसा की आग एक बार फिर से सुलग उठी है. बुधवार को वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित घर में आग लगा दी गई. इससे पहले शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्तियां भी तोड़ी गई थीं. शेख मुजीबुर्रहमान वो व्यक्ति है जिसने बांग्लादेश की नींव रखी थी… इसलिए उनके घर पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को बांग्लादेश की विरासत पर हमला माना जा रहा है.