MP CM Shapath Grahan 2023: मध्य प्रदेश में सुबह 11:30 बजे मोहन यादव मुख्यमंत्री पद (mp cm oath ceremony) की शपथ लेंगे। उनके साथ राजेंद्र शुक्ला (rajendra shukla) और जगदीश देवड़ा (jagdish devra) उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। तीन राज्यों में चुनाव जीतने (election 2023 result) के बाद BJP ने वहां के लिए नए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम (mp deputy cm) भी तय कर दिए हैं। नए मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम के नाम दर्शाते हैं कि बीजेपी ने समाज के निचले पायदान पर मौजूद जातियों को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस (congress) और तमाम विपक्षी दलों की जातिगत जनगणना (jatiye janganana) की मांग के बीच बीजेपी को OBC, SC और ST वर्ग को ज्यादा प्रतिनिधित्व देने का मौका मिला है। सुनिए क्या बोले शिवराज (shivraj singh) और मोहन यादव (mohan yadav)