Bulldozer action in up: मंडला (mandala) में समुदाय विशेष के घरों के फ्रिज में गोमांस मिलने पर सरकार ने 11 लोगों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर (bulldozer action) की कार्रवाई की है। मंडला (mandala) के नैनपुर थाना के ग्राम भैंसवाही (bhainswahi news) में शुक्रवार रात को पुलिस (up police) ने छापेमारी की थी, जिसमें 11 घरों से जीवित गोवंश और गोवंश के अवशेष बरामद हुए थे। इस मामले में पुलिस (up police) ने एक आरोपी वाहिद कुरैशी को गिरफ्तार किया था। वहीं, अन्य आरोपी रात का फायदा उठाकर भाग गए थे। 150 गाय को बचाया। वहीं, 11 घरों के मालिकों पर एफआईआर दर्ज की थी। शनिवार को प्रशासन ने 11 आरोपियों के अवैध कब्जे को बुलडोजर (bulldozer action) से ढहा दिया था।
