MP News: Youtube पत्रकार Salman Ali की हत्या, एक साल में दूसरी बार हमला, सिर में मारी गोली | Jansatta

MP News: स्थानीय पत्रकार पर पूर्व में भी धारदार हथियार से हमले किए जा चुके थे। लेकिन मंगलवार देर शाम को हमलावरों ने उन्हें हमेशा के लिए सुला दिया। वही, मामले में सारंगपुर थाना (Sarangpur police station) प्रभारी आकंशा शर्मा (akanasha sharma) का कहना है कि स्थानीय पत्रकार सलमान अली (salman ali journalist) पर तीन अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई, जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल, मामले की जांच की

जा रही है, जिसके पश्चात आगामी कार्रवाई की जाएगी। देखिये वीडियो और जानिए पूरा मामला क्या है…

और पढ़ें