MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खुन्नाझिर खुर्द गांव में 15 जनवरी को एक कुएं के धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। इन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। “कल शाम 4 बजे से बचाव कार्य जारी है। दो अर्थ-मूविंग मशीनें तैनात की गई हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। 2 पुरुष और 1 महिला मलबे में फंसे हुए हैं। यहां डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस भी मौजूद हैं,” बचाव कार्य का निरीक्षण कर रहे शीलेंद्र सिंह ने बताया।
In Madhya Pradesh’s Chhindwara district, three workers were buried under debris after a well collapsed in Khunajhir Khurd village on January 15. Rescue operations are currently underway to save them. “The rescue mission has been ongoing since 4 PM yesterday. Two earth-moving machines have been deployed. Teams from NDRF and SDRF are actively engaged in the efforts. Two men and one woman are trapped under the rubble. A team of doctors and ambulances is also present at the site,” said Sheelendra Singh, overseeing the operation.
