MP Election 2023: सतना और मैहर जिले की 7 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.85 फीसदी मतदान सतना और मैहर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.85 फीसदी मतदान हुआ है।चित्रकूट 12.86%रैगाँव 12.18%सतना में 10.12%नागौद 9.37%मैहर 13.42%अमरपाटन 13.02%रामपुर बघेलान 12.47%, इंदौर की राऊ विधानसभा के भंवरकुंआ क्षेत्र में मतदान के कुछ घंटे पहले हुए बवाल में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. जीत नगर में हुए विवाद के बाद मामला थाने तक पहुंच गया.