MP Cabinet Update: मध्यप्रदेश (mp cm) में डॉ. मोहन यादव (mohan yadav) सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार (mp cabinet expansion) हो गया है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद (mp cabinet ka gathan) की शपथ दिलाई। इनमें से 18 विधायकों को कैबिनेट (mp mantrimandal 2023 live) और 10 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में शपथ (madhya pradesh cabinet ka vistar) दिलाई गई। 28 मंत्रियों में 7 सामान्य वर्ग से, 11 ओबीसी (obc) वर्ग से, 6 एससी (sc) वर्ग से और 4 एसटी वर्ग से हैं।