MP Bus Accident: दुर्घटना बुधवार रात करीब नौ बजे गुना-आरोन रोड पर हुई जब विपरीत दिशा से आ रहा डंपर ट्रक यात्रियों को ले जा रही बस से टकरा (bus accident mp) गया। मध्य प्रदेश के गुना (guna bus accident) जिले में बुधवार (27 दिसंबर) की रात को डंपर ट्रक से टकराने के बाद एक बस में आग (bus fire news) लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे (mp bus hadsa) में 14 यात्री जख्मी हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और खतरे से बाहर हैं. पुलिस (mp police) अधिकारी के मुताबिक घटना रात करीब नौ बजे गुना-आरोन रोड पर हुई जब उल्टी दिशा से आ रहा डंपर ट्रक यात्रियों को ले जा रही बस (mp bus hadsa news0 से टकरा गया. इसके बाद बस पलट गई और इसमें आग लग गई. हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (mohan yadav) ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, ”गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस हृदय विदारक दुर्घटना (mp news today) में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.”