Geeta Colony Murder Case: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसकी स्कूटी गली में खड़े एक लड़के से हल्की सी टच हो गई थी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान 21 वर्षीय यश के रूप में की है. यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यश की स्कूटी गली में खड़े लड़के से हल्की सी टकरा गई थी. इसी मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस शुरू हुई और देखते ही इसने झगड़े का रूप ले लिया.