Morena: 2 साल के भाई की लाश लेकर बैठ रहा 8 साल का मासूम, जानें देशभर में कैसी है अस्पतालों की स्थिति

यूपी-बिहार तो चलो बीमारू राज्य माने ही जाते हैं, मगर वो बंगाल जिसे ममता दीदी परफेक्ट बताती नहीं थकतीं, वहां की स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल है…मालदा के अस्पतालों में लापरवाही के चलते कई बार नवजात शिशुओं के मौत की खबरें कई बार सामने आई हैं और कई बार यहां के अस्पतालों में जलभराव का नजारा भी देखने को मिला है और वो भी बिना बाढ़ के…