SIndian Railway Unlocking: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों ने कRर्फ्यू, लॉकडाउन जैसी पाबंदिया लगा रखी थी… इसमें ट्रेनों का आवगमन भी शामिल था….. अब जब कोरोना वायरस की रफ्तार कम हो रही है… तो धीरे-धीरे राज्य सरकारें भी प्रतिबंध कम कर रही हैं… इस बीच खबर है कि उत्तर रेलवे ने 60 से ज्यादा ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है….उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया है कि.. 10 जून से लेकर 18 जून तक इनका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा…. इस दौरन सभी ट्रेने विशेष ट्रेन के तौर पर चलेंगी और इनकी बुकिंग शुरू हो गई है…..
