जब इन छात्रों ने कनाडा में स्थायी निवास (PR) के लिए आवेदन किया, तब इनके ‘प्रवेश प्रस्ताव पत्र’ जांच के दायरे में आए. कनाडा(canada) से 700 से अधिक भारतीय छात्रों (indian students) को वापस लौटना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों में उनके ‘प्रवेश प्रस्ताव पत्र’ को नकली पाया। छात्रों को हाल ही में कनाडा की सीमा सुरक्षा एजेंसी (CBSA) से निर्वासन पत्र मिला है। मीडिया रिपोर्टों(media reports)
… और पढ़ें