Canada VISA: पढ़ाई पूरी की, नौकरी भी लगी, अब 700 Students को वापस भेजा जाएगा India

जब इन छात्रों ने कनाडा में स्थायी निवास (PR) के लिए आवेदन किया, तब इनके ‘प्रवेश प्रस्ताव पत्र’ जांच के दायरे में आए. कनाडा(canada) से 700 से अधिक भारतीय छात्रों (indian students) को वापस लौटना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों में उनके ‘प्रवेश प्रस्ताव पत्र’ को नकली पाया। छात्रों को हाल ही में कनाडा की सीमा सुरक्षा एजेंसी (CBSA) से निर्वासन पत्र मिला है। मीडिया रिपोर्टों(media reports)

के अनुसार इन 700 छात्रों ने बृजेश मिश्रा (Brijesh Mishra) की अध्यक्षता वाली शिक्षा प्रवासन सेवाओं (Education Migration Services) के माध्यम से अध्ययन वीजा के लिए आवेदन किया था। प्रमुख संस्थान हंबर कॉलेज में प्रवेश शुल्क सहित सभी खर्चों के लिए प्रति छात्र 16 लाख रुपये से अधिक का शुल्क (हवाई टिकट और सुरक्षा जमा को छोड़कर) लिया गया था।

और पढ़ें