Israel Palestine Conflict:हमास हमले में 480 से ज्यादा इजराइलियों की गई जान,पीएम बोले-देंगे कड़ा जवाब

इजरायल के लिए शनिवार की सुबह वो ऐतिहासिक त्रासदी लेकर आई, जो इस देश ने अब तक नहीं देखी थी. फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. इस संघर्ष 24 घंटों में अब तक मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अबतक इजरायल के 480 लोग मारे जा चुके हैं तो वहीं जवाबी हमले में गाजा में 230 लोगों की

जान गई है. इस जंगी माहौल को पूरा एक दिन हो रहा है

और पढ़ें