Moosewala Murder Update: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कई दिन बाद सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) उनके परिजनों से मुलाकात करने के लिए मनसा स्थित पैतृक गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी. हालांकि सीएम मान (CM Mann) के पहुंचने से पूर्व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस विरोध के मामले पर मनसा के जिला आयुक्त जसप्रीत सिंह ने कहा था कि परिवार हमारे साथ सहयोग कर रहा है और वे कह रहे हैं कि वे सीएम से मिलेंगे. बता दें कि सिद्धू मूसेवला के चाहने वाले पंजाब सरकार (Punjab Government) से काफी नाराज हैं. क्योंकि उनका मानना है कि अगर पंजाब सरकार मूसेवाला की सुरक्षा कम नहीं करती तो आज मूसेवाला उनके बीच होते. वहीं मनसा जिले के सरदुलगढ़ विधानसभा से आप विधायक (AAP MLA) गुरप्रीत सिंह बनावली (Gurpreet Singh Banawali) भी सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे. इस दौरान मूसेवाला के मनसा स्थित आवास पर जाने पर उन्हें भी स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
#moosewala #bhagwantmann #punjabnews