Moose Wala Case: पुलिस को सात हजार कॉल पर संदेह, 2 दिन में बदला लेगा नीरज बवाना

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली-NCR के नीरज बवाना गैंग ने धमकी दी है…. बवाना गैंग ने कहा कि 2 दिन के भीतर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे…. इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर धमकी दी गई है….. बवाना गैंग के साथ तिल्लू तेजपुरिया, कौशल गुड़गांव और दविंदर बंबीहा गैंग भी जुड़ा हुआ है….. ऐसे में आने वाले दिनों में पंजाब

में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है…..

और पढ़ें