Monu Manesar News: हरियाणा पुलिस(haryana police) ने मोनू मानेसर(monu manesar) को गिरफ्तार कर लिया है। मोनू मानेसर(monu manesar arrest) पर भिवानी में जिंदा जलाए गए Nasir Junaid Case में शामिल होने का आरोप है। उसे राजस्थान पुलिस(rajasthan police) के हवाले किया जाएगा। जो उससे पूरे मामले(monu manesar case) को लेकर पूछताछ करेगी. मोनू(monu manesar) को उसी के गांव मानेसर से पकड़ा गया है। वह पिछले 8 महीने से फरार चल
रहा था।
फरवरी में Junaid-Nasir की हत्या के बाद सुर्खियों में आए माहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर राजस्थान के हवाले कर दिया है। मोनू मानेसर पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का भी आरोप है, जिसके बाद कथित तौर पर हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़की। बीजेपी विरोधियों द्वारा मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग तो लंबे समय से की जा रही थी लेकिन उसकी गिरफ्तारी ऐसे समय हुई, जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नूंह में मारे गए VHP सदस्य अभिषेक के परिवार से मिलने पानीपत गए। अभिषेक नूंह में मारे गए 6 लोगों में से एक था।
NuhNews #MonuManesar #MonuManesarArrested #BajrangDal #VHP #HaryanaPolice #lawrencebishnoi #cowvigilante
… और पढ़ें