क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी का आरोप, शमी के हैं कई लड़कियों से अवैध संबंध, फेसबुक पर डाले चैट्स

फेसबुक पर ‘हसीन जहां’ नाम के एक अकाउंट से भारतीय क्रिकेटर मोहम्‍मद शमी की कुछ तस्‍वीरें अपलोड की गई हैं। हसीन जहां शमी की पत्‍नी का नाम है। इस अकाउंट द्वारा कुछ लड़कियों की तस्‍वीरें डाली गई हैं, जिन्‍हें ‘शमी की गर्लफ्रेंड्स’ बताया जा रहा है। ‘हसीन जहां’ ने कथित तौर पर मोहम्‍मद शमी और उनकी ‘गर्लफ्रेंड’ के बीच हुए संवाद के स्‍क्रीनशॉट भी पोस्‍ट किए हैं। हालांकि यह फेसबुक

चैट करीब डेढ़ साल पुरानी (अक्‍टूबर 2016) की है। एक अन्‍य फोटो में शमी एक महिला के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उसे भी शमी की ‘गर्लफ्रेंड’ बताया गया। इसी अकाउंट से पाकिस्‍तान के कराची की एक कथित प्रॉस्‍टीट्यूट की तस्‍वीरें भी डाली गईं। उसके संग चैट के कथित स्‍क्रीनशॉट भी इस पोस्‍ट में शेयर किए गए हैं।

और पढ़ें