Siwan After Bahubali Mohammad Shahabuddin: सिवान में बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन की जगह लेने के होड़, बेटे ओसामा शहाब और करीबी रईस खान किसे मिलेगी कामयाबी?

बिहार की राजनीति में मोहम्मद शहाबुद्दीन एक अहम नाम था…इस बाहुबली नेता को सिवान का सुल्तान कहा जाता था…मगर मई 2021 में दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद सब कुछ बदल गया… बिहार के इस बाहुबली की विरासत के लिए जंग शुरू हो गई…उसके अपनों के बीच ही उनकी जगह क़ब्ज़ाने के लिए खेमेबंदी शुरु हो गई। ये दोनों खेमे उन दो

लोगों के थे, जिन्हें कभी शहाबुद्दीन अपने दो हाथ माना करते थे…पहला खेमा शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का है, जो देश के प्रचलित परंपरा के मुताबिक खुद को शहाबुद्दीन का स्वाभाविक उत्तराधिकारी मानता है…दो दूसरी तरफ है रईस खान, जो किसी जमाने में शहाबुद्दीन का दाहिना हाथ माना जाता था…

और पढ़ें