मोदी का बनारसी अंदाज- कोई बड़ा होई तो अपना घरै के होइ हैं, बाबा विश्वनाथ के इच्छा से ही कुछ हो सकेगा | PM Modi In Varanasi

Kashi Vishwanath Corridor: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में अपना सहयोग देने वाले मजदूरों के साथ प्रधानमंत्री ने भोजन किया। इससे पहले पीएम ने मजदूरों पर पुष्प वर्षा भी थी और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई थी। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए जनता ही भगवान है। आज मैं अपने भगवान (जनता) से तीन संकल्प मांगता हूं। पहला- स्वच्छता, दूसरा- सृजन और तीसरा- आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास।