संसदीय बोर्ड में पीएम ने कहा,’ सभी सदन में रहें, किसी से कभी भी बात कर सकता हूं’

 

संसद भवन में पार्टी सदस्यों की उपस्थिति कम रहने पर प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने नाखुशी जाहिर की है। उन्होंने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि वो अचानक कभी भी किसी सांसद को बुला सकते हैं। मोदी ने अपने सभी सांसदों को सख्त शब्दों में यह चेतावनी संसदीय बैठक में दी है। सूत्रों के अनुसार ये बताया गया है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मोदी ने ऐसी सख्ती दिखाई हो। राज्यसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जब कई मंत्री अपने मंत्रालय से जुड़े पूरक सवालों का जवाब देने के लिए सदन में मौजूद नहीं थे। जिसपर सभापति हामिद अंसारी ने जहां अप्रसन्नता जतायी वहीं विपक्ष ने सरकार पर चुटकी ली। पार्टी सूत्रों ने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संसद के दोनों सदनों में कोरम नहीं पूरा होने का विषय उठाया। आपतो बता दें कि प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विषय सांसदों से सदन में मौजूद रहने का आग्रह करने का नहीं है बल्कि यह उनकी बुनियादी जिम्मेदारी है।

और पढ़ें