Canada India Tension News: भारत (India) ने रातों रात अपने विदेशमंत्री एस.जयशंकर (S Jaishankar) की सुरक्षा बढ़ा कर ज़ेड श्रेणी की कर दी तो इसके पीछे वजह कनाडा ही है। खबर है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) वाले गुरुद्वारे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और विदेशमंत्री जयशंकर(s jaishankar) के पोस्टर चिपकाए गए हैं। खालिस्तान को शह देने वाले कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो(pm justin trudeau) की सरकार इस मुद्दे पर विश्वमंच पर एक्पोज हो रही है। भारत ने खालिस्तानियों की इस हरकत पर कनाडा से आधिकारिक विरोध भी दर्ज करा दिया है।
