OBC Aarakshan Creamy Layer News: केंद्र सरकार OBC आरक्षण के तहत क्रीमी लेयर की आय सीमा सभी संस्थाओं में एक समान करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इसके लिए केंद्र सरकार सभी तरह की सरकारों, सार्वजनिक उपक्रमों यानि PSUs, विश्वविद्यालयों और प्राइवेट संस्थानों के लिए ओबीसी की क्रीमी लेयर की आय सीमा एक ही रखने पर मंथन कर रही है। इस बदलाव से भेदभाव खत्म होगा और आरक्षण के दायरे में पारदर्शिता आएगी। पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो…