DA Hike News: केंद्र की मोदी सरकार(modi government) ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री(pm modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर मुहर लग गई है। महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी(da hike for central government employees) के साथ इसे 42 फीसदी से बढ़ाकर(da increment latest news 2023) 46 फीसदी कर दिया गया है।