Moradabad Rape Case: दलित नर्स से कथित Rape के आरोप में Doctor गिरफ्तार; ABM Hospital सील

Moradabad Rape Case: मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल (Moradabad Hospital News) में नर्स के साथ हैवानियत की गई। अस्पताल (Moradabad Hospital) के संचालक डॉक्टर ने रात 12 बजे नर्स को बुलाया। वार्ड ब्वॉय और नर्स उसे जबरन घसीटकर लाए और कमरे में ढकेल कर बाहर से कुंडी लगा दी। डॉक्टर ने कमरे में बंधक बनाकर 20 साल की नर्स के साथ रेप किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

डॉक्टर, वार्ड ब्वॉय और नर्स को गिरफ्तार कर लिया है। ठाकुरद्वारा SDM मनी अरोड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल पहुंचीं। ABM अस्पताल को सील कर दिया है।

और पढ़ें