करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ अगले हफ्ते रिलीज़ होने वाली है। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म के रिलीज़ होने का वक्त पास आ रहा है फिल्म को लेकर विरोध और तेज़ हो गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानि कि MNS ने मल्टीप्लेक्स मालिकों को धमकी दी है कि अगर इस फिल्म को दिखाया गया तो थियेटर्स के शीशे तोड़ दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, MNS कार्यकर्ताओं
ने बुधवार को राज ठाकरे से मुलाकात की और कहा कि अगर मल्टीप्लैक्स मालिकों ने ये फिल्म रिलीज़ की तो वे इसके ज़िम्मेदार खुद होंगे। MNS का यह फैसला करण जौहर की वीडियो सामने आने के बाद आया जिसमें उन्होंने आतंकवाद की निंदा करते हुए पाकिस्तानी कलाकारों के साथ भविष्य में काम न करने की बात कही और लोगों से उनकी फिल्म को रिलीज़ होने देने की अपील की थी। दरअसल 28 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान कैमियो रोल में है जिस कारण यह विवाद हो रहा है। करण जौहर की यह वीडियो सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने कहा कि वह हर उस थियेटर को सुरक्षा मुहैय्या करवाने का भरोसा दिलाया जो कि करण जौहर की इस फिल्म को दिखाएगा। लेकिन MNS की इस बात यह तो तय है कि फिल्म को अभी भी काफी विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
… और पढ़ें