Gopal Mandal Controversy: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. वहीं, अब इस प्रकरण पर गोपाल मंडल ने माफी मांगी है. बिहार के एक अस्पताल में पिस्टल लहराने के सवाल पर JDU विधायक गोपाल मंडर भड़क गए. विधायक ने पार्टी दफ्तर में पत्रकारों के साथ अभद्रता की और जमकर गालियां दीं. बता दें कि बीते दिनों विधायक हाथों में पिस्टल लहराते हुए मायागंज के अस्पताल में पहुंचे थे. इस दौरान अस्पताल में मरीज सहमे नजर आए थे.