संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में हिज्बुल के आतंकवादी बुरहान वानी की ‘प्रंशसा’ करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फटकार लगाते हुए भारत ने कहा है कि एक आतंकवादी की इस मंच पर सराहना करके पाकिस्तान के नेता ने ‘खुद को दोषी ठहरा’ दिया है। विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा जैसे एक मंच पर एक राष्ट्र के नेता द्वारा ‘स्व प्रचारित
आतंकवादी की सराहना’ करना ‘चौंकाने’ वाली घटना है। संयुक्त राष्ट्र में बुधवार (21 सितंबर) को शरीफ के आम बहस को संबोधन पर यहां पर भारतीय संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अकबर ने कहा, ‘हमने एक आतंकवादी के स्तुतिगान के बारे में सुना है। बुरहान वानी हिज्बुल मुजाहिदीन का स्वघोषित कमांडर था, यह संगठन एक आतंकवादी संगठन के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से जाना जाता है।’अकबर ने कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का यह खुद को दोषी ठहराना है। हमने सिर्फ खतरे, धमकी से भरा एक भाषण सुना जिसकी व्याख्या केवल बढ़ती अपरिपक्वता और तथ्यों की पूर्ण उपेक्षा के रूप में की जा सकती है।’ अपने करीब 20 मिनट के भाषण में लगभग आधे समय वह कश्मीर पर केन्द्रित रहे। शरीफ ने कश्मीरियों के स्वतंत्रता संग्राम के ‘प्रतीक’ के रूप में वानी की सराहना की। शरीफ ने कहा था कि भारत के ‘अवैध कब्जे से स्वतंत्रता की मांग’ को लेकर कश्मीरियों की एक ‘नयी पीढ़ा’ स्वत: ही उठ खड़ी हुई है।
… और पढ़ें