Mira Road Danga: 22 जनवरी को अयोध्या (ayodhya ram mandir) के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pran pratishtha) कार्यक्रम से एक दिन पहले रविवार की शाम मीरा रोड (mira road) के नया नगर इलाक़े से होकर एक जुलूस (mumbai ram rally) गुज़र रहा था. इस जुलूस पर कथित तौर पर पथराव की घटना (mira road attack) के बाद दो गुटों में भिड़ंत हो गई थी, जिसके बाद यहां बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों (mumbai police) की तैनाती कर दी गई थी.