Turkey Earthquake के बीच Erdogan सरकार भूकंप Tax पर घिरी, लोगों ने मांगा जवाब, Twitter Down

एशिया (Asia) और यूरोप (Europe) की सीमा में बसे मुस्लिम देश तुर्की (Muslim Country Turkey) पर सोमवार तड़के एक ऐसी आफत टूटी जिसने हजारों लोगों की जिंदगियां छीन लीं।एक के बाद एक आए भूकप के झटकों ने तुर्की का चहरा ही बदल दिया।हजारों लोगों मौत के घाट उतार गया तो वहीं जो बच गए उनके लिए वापस जीना शुरु करना एक सबसे बड़ी दिक्कत है। अपना सब कुछ गंवा चुके

लोग सर्द रातों में या तो सड़को पर या फिर राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में राष्ट्रपति आरदोगन की सरकार भूकंप टैक्स पर गिर गई है।

और पढ़ें