Microsoft Server down: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर (microsoft server) में अचानक से शुक्रवार यानी 19 जुलाई को तकनीकी खराबी (microsoft outrage) आ गई…जिसकी वजह से दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग, अस्पताल और कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है… भारत समेत दुनियाभर के एयरपोर्ट पर चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है… इससे फ्लाइट्स या तो लेट (airlines services) हैं या कैंसिल की जा रही हैं… या फिर ये सभी काम मैनुअल किया जा रहा है… जिसकी वजह से समय लग रहा है… | Microsoft outrage
