Gurugram News: हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर हमले के बाद कई इलाके में फैले सांप्रदायिक हिंसा की आंच के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरग्राम तक पहुंच गई। नूंह हिंसा के दो दिन बाद बुधवार को गुड़गांव के पालदा ढाणी में 25-30 लोगों के एक समूह ने दो भाइयों पर कथित तौर पर हमला किया। पुलिस के अनुसार, रुस्तम और निसार अली को भीड़ ने निशाना बनाया और सेक्टर 70 स्थित अपना घर छोड़ने के लिए कहा।