एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पार्टी के 27 विधायकों की सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्र्पति प्रणब मुखर्जी ने 27 आप विधायकों की सदस्यता रद्द करने वाली याचिका चुनाव आयोग को भेज दी है। राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग से पहले मामले की जांच करने के लिए कहा है। आम आदमी पार्टी के 27 विधायक लाभ पद के मामले में
फंसे हैं। इन विधायकों को अलग-अलग अस्पतालों में रोग कल्याण समिति का चेयरमैन बनाया गया था। आपको बता दें कि इससे पहले पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाए जाने के बाद लाभ पद के इस्तेमाल करने का मामला चल रहा है। जिसके बाद अब यह नया मामला सामने आया है। हालांकि, इन 27 विधायकों में संसदीय सचिव मामले में फंसे कुछ विधायक भी शामिल हैं। दरअसल लॉ के एक स्टूडेंट ने इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी। आपको बता दें कि क्षेत्रीय विधायक केवल रोग कल्याण समिति का सदस्य ही बन सकता है या मनोनीत किया जा सकता है लेकिन सभी 27 विधायकों को हर अस्पताल के ऑफिस में जगह दी गई है। वहीं संसदीय सचिव बनाए जाने के मामले में चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को जवाब दाखिल करने के लिए 17 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है।
… और पढ़ें