Mehbooba Mufti Targeted BJP: बीजेपी (BJP)पर बरसते हुए जम्मू-कश्मीर। ( Jammu-Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि बीजेपी कश्मीर घाटी (Kashmir valley) में खुद का इको सिस्टम (Eco System) बनाना चाहती है जिसमें लोकतंत्र (Democracy) के लिए कोई जगह नहीं हो. यह किस तरह का लोकतंत्र है. वे हमारे उम्मीदवार (Candidate) के प्रचार (Campaign) के लिए अनुमति (Permission) नहीं दे रहे हैं. मुझे यह क्यों बताया जा रहा है कि अनुच्छेद 370 (Article 370) के उन्मूलन को लेकर बात मत करो? महबूबा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी किसी तरह से उनकी पार्टी पीडीपी (PDP) पर प्रतिबंध (Ban) लगाना चाहती है।#MehboibaMufti #BJP #Article370