Anantnag News: जम्मू-कश्मीर(jammu kashmir News) के अनंतनाग में मंगलवार रात को शुरू हुआ एनकाउंटर अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकियों को घेरा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि कोकेरनाग(kokernag news) के गडोले के जंगलों में आतंकवादियों के सफाए के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। आतंकवादी(jammu kashmir news) पहाड़ों में बनी गुफा में छिपे हुए हैं। आतंकियों के साथ इस मुठभेड़ में सेना का एक और जवान शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों(jammu kashmir army) का यह जवान गुरुवार को एनकाउंटर के दौरान जख्मी(jammu kashmir news today) हो गया था। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग(anantnag) जिले में आतंकवादियों के साथ 48 घंटे से अधिक समय से चल रही मुठभेड़ में एक सैनिक लापता हो गया है, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। वहीं, इस एनकाउंटर में बुधवार को शहीद हुए मेजर आशीष ढोंचक(major ashish dhonchak) का आज पानीपत स्थित उनके आवास पर अंतिम संस्कार(ashish dhonchak last rites) किया गया