मेघालय सेक्स स्कैम: गृह मंत्री के बेटे द्वारा चलाए जा रहे गेस्ट हाउस शक के घेरे में, जांच जारी

मेघालय के गृह मंत्री एचडीआर लिंगदोह के परिवार द्वारा चलाए जा रहे एक गेस्ट हाउस मर्विलिन इन, जिसकी पुलिस जांच कर रही है, अधिकारियों को शक है कि इसमें एक सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, जिसमें कई प्रभावी लोग शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि इस गेस्ट हाउस को लिंगदोह का बेटा चलाता है। 6 जनवरी को, निर्दलीय विधायक किटबोक डोरफांग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

था। पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि, 14 साल की एक लड़की जिसने 16 दिसंबर को एक FIR दर्ज करवाई थी, उसमें कहा गया है कि उसे कई बार कई कस्टमर्स के पास मर्विलिन इन गेस्ट हाउस ले जाया जाता था। उस लड़की ने ये आरोप भी लगाए कि दो बार डोरफांग ने उसका बलात्कार भी किया। शिलॉन्ग के एसपी ने हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो लोग फरार हैं। वहीं मर्विलिन इन के मालिक ने ऐसे किसी सेक्स रैकेट की जानकारी होने से इंकार किया है। आपको बता दें कि बाल अधिकार संरक्षण ने इस मामले में सिलसिलेवार शिकायतें दर्ज की हैं। वहीं आयोग की अध्यक्ष के मुताबिक जांच में कई अहम लोगों के नाम सामने आ सकते हैं और कई और लड़कियां इस सेक्स रैकेट से पीड़ित हो सकती हैं।

और पढ़ें