केंद्र सरकार ने वित्त और राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडेय को बाजार नियामक सेबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। वे माधबी पुरी बुच का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है.तुहिन कांत पांडेय 1987 बैच के ओडिशा कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए होगी। तुहिन कांत पांडेय सितंबर, 2024 में देश के वित्त सचिव के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.