कौन हैं तुहिन कांता पांडेय? नए SEBI चेयरमैन को मिलेगी कितनी सैलरी?

SEBI New Chairman: केंद्र सरकार ने वित्त और राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडेय को बाजार नियामक सेबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। वे माधबी पुरी बुच (madhabi puri buch) का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है.तुहिन कांत पांडेय 1987 बैच के ओडिशा कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी है।