Sambhal Eid: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को मस्जिदों (UP Masjid) के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है…संभल में सुरक्षा (Security In Sambhal) की कड़ी व्यवस्था की गई है. छोटे-बड़े मिलाकर 400 से अधिक मस्जिदों में जुमे की नमाज (Sambhal Eid Namaz) पढ़ी जाएगी. इसके लिए चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. इसमें संभल के सभी इलाकों में 10 कंपनियां पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.