Mayawati Ka Janmdin: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती (mayawati) ने समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा (mayawati speech) कि अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने गिरगिट की तरह रंग बदला। ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। मायावती (mayawati) ने कहा कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन (india alliance) को लेकर सपा मुखिया ने बसपा (bsp) के लोगों को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह रंग बदला है, उससे बसपा के लोगों को सतर्क रहना होगा।