शिया धर्मगुरू ने कहा- जय राम, अयोध्या में जरूर बने मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अयोध्या से बाबरी मस्जिद को कहीं और शिफ्ट करने की बात करने के लिए अपने कार्यकारी समिति के सदस्य नदवी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब इसी राम मंदिर के मुद्दे पर AIMPLB के वाइस प्रेसिडेंट मौलाना कल्बे सादिक ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर जरूर बनना चाहिए लेकिन वो विद्या का मंदिर

होगा। शिया धर्मगुरू ने राम मंदिर के सवाल पर अपने जवाब की शुरुआत जय राम से करते हुए कहा कि मंदिर जरूर बनना चाहिए, लेकिन विद्या का मंदिर। उन्‍होंने कहा कि यह विवाद जब लोग सुलझाना चाहेंगे तो खुद-ब-खुद सुलझ जाएगा। और अगर नहीं चाहेंगे तो कबी नहीं सुलझे सकता लेकिन इस विवाद को अब सुलझा देना चाहिए।

और पढ़ें