इस फिल्‍म ने 1 महीने में कर डाली 65 अरब रुपये की कमाई, तोड़ डाले रिकॉर्ड्स

वॉल्ट डिजनी कॉर्पोरेशन की फिल्म “ब्लैक पैंथर” ने कमाई के मामले में देश दुनिया के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। रिलीज के बाद से फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 65 अरब रुपए से भी ज्यादा हो गया है। यह पहली बार नहीं है कि जब डिजनी की किसी फिल्म ने ऐसा ऐतिहासिक प्रदर्शन किया हो। यह डिजनी की 16वीं फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा शानदार प्रदर्शन किया

है। इससे पहले “The Avengers,” “Avengers: Age of Ultron,” “Iron Man 3” और “Captain America: Civil War” शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं।

और पढ़ें