Maratha Reservation: मनोज जरांगे पाटिल द्वारा अनशन खत्म किए जाने पर सीएम एकनाथ शिंदे ने पूरे सकल मराठा समाज को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सकारात्मक काम करना चाहती है और सभी को ध्यान में रखकर फैसले लेती है। मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल महाराष्ट्र सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद अपना अनिश्चितकालीन अनशन खत्म कर दिया। आंदोलन को लेकर संजय राउत ने सीएम शिंदे और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- जिस तरह से यह आंदोलन हुआ है और सरकार पूरी तरह से फेल हुई है। मुझे लगता है कि सरकार ने सत्ता में बैठने का नैतिक अधिकार खो दिया है।