Rajya Sabha Election 2024: देश के कई राज्यों में आज राज्यसभा के लिए वोटिंग (rajya sabha voting) हुई है। इस (rajya sabha election) दौरान क्रॉस वोटिंग (cross voting) भी खूब देखने को मिली। उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में भी देखने को मिला, सपा (samajwadi party) के कई विधायकों ने चुनाव (election 2024) से पहले अखिलेश यादव (akhilesh yadav) का साथ छोड़ दिया। मनोज पांडेय (manoj pandey), राकेश पांडेय (rakesh pandey) , राकेश प्रताप सिंह (rakesh pratap singh) , विनोद चतुर्वेदी (vinod chaturvedi) और अभय सिंह (abhay singh)ने प्रमुख तौर से पाला बदला है, तो इस वीडियो में बात करेंगे कि आखिर क्यों भाजपा (bjp) ने इन्हीं नेताओं को अपने पाले में किया है और आपको बताऊंगा क्या है इनका सियासी रसूख….
