रैली में मनोज तिवारी का आईफोन तो उनके पीएसओ का जूता और पर्स उड़ा ले गए चोर

बीजेपी सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी का आईफोन रामलीला मैदान में चोरी हो गया. दरअसल चीनी सामान के खिलाफ मनोज तिवारी एक रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां उनका फोन किसी जेब कतरे ने काट लिया। घटना के बाद मनोज तिवारी ने इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। फोन का नाम आईफोन 7 प्लस था और कीमत तकरीबन 55,000 रूपए थी। मनोज तिवारी को इस बात का

पता तब चला जब वह रैली से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस घटना के साथ बदमाशों ने मनोज तिवारी का फोन तो उड़ाया ही साथ ही उनके पीएसओ के पर्स और जूते भी उड़ा लिए आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हो गई थी. हालांकि उनकी कार कुछ दिन के बाद ही गाजियाबाद से बरामद कर ली गई थी

और पढ़ें